रॉयल इनफील्ड एक नई बाइक ला रहा है, जो कंपनी की थंडर बर्ड मोटरसाइकल को रिप्लेस करेगी और इसे रॉयल इनफील्ड मीटियर-350 नाम से बाजार में उतारा जाएगा। ऐसी खबर लंबे समय से थी। अब लीक हुई तस्वीरों से इसकी पुष्टि हो गई है। नई लीक तस्वीरों में पहली बार मीटियर-350 मोटरसाइकल बिना कवर के है और बिल्कुल साफ नजर आ रही है। भारतीय बाजार में एक मजबूत ब्रैंड नाम होने के बाद भी थंडरबर्ड को रॉयल एनफील्ड क्यों बंद कर रहा है? यह एक बड़ा सवाल है। एक कारण यह हो सकता है कि रॉयल एनफील्ड के पास सभी देशों में 'थंडरबर्ड' नाम का अधिकार नहीं है। इसके चलते कंपनी कुछ इंटरनैशनल मार्केट में थंडरबर्ड को 'रम्बलर' नाम से बेचा गया है। दूसरी ओर, ‘मीटियर रॉयल एनफील्ड के लिए एक हेरिटेज नाम है। कंपनी 1950 के दशक में अमेरिका में इस नाम से एक बाइक बेचती थी। लीक तस्वीरों में रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 बाइक ब्राइट येलो कलर में है। यह मौजूदा थंडरबर्ड 350एक्स मॉडल के ब्राइट कलर की तरह है।
लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि बाइक में नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल के दाहिनी तरफ छोटी सर्कुलर यूनिट दिख रही है, जिसमें यूएसबी चार्जर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बाइक स्प्लिट सीट, अलॉय वील्ज और बडे़ फ्यूल टैंक के साथ आएगी। इसके साइड पैनल पर ‘मीटियर 350’ की बैजिंग है। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 नए डबल क्रैडल चेसिस पर आधारित है और इसमें नया इंजन मिलेगा। कंपनी ने नए इंजन पर भी अपनी क्लासिक डिजाइन बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की है। हालांकि, यह इंजन ज्यादा मॉडर्न सिस्टम के साथ आएगा। उम्मीद है कि यह नया इंजन रॉयल एनफील्ड की ओल्ड-स्कूल फील को बनाए रखने में सक्षम होगा, लेकिन साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस और रिफाइनमेंट भी देगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लीक तस्वीरें बाइक के टीवीसी शूट के दौरान ली गई हैं। इससे माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द बाजार में उतार सकती हैं। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश भर में लॉकडाउन के चलते बाइक की लॉन्चिंग में थोड़ी देरी हो सकती है।रॉयल एनफील्ड इस नई बाइक को जल्द लॉन्च कर सकता है, क्योंकि लीक तस्वीरों में यह बाइक प्रॉडक्शन-रेडी (फाइनल मॉडल) दिख रही है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
रॉयल इनफील्ड ला रहा है एक नई बाइक -नई बाइक मीटियर-350 की तस्वीरें लीक