निशान मेगनाइट को भारतीय बाजारों में लांच करने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा कंपनी भारत में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी निशान पेट्रोल लाने की योजना बना रही है। इस बेहतरीन कार को मई में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। मेगनाइट एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों की टक्कर में आएगी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कहा गया है कि निसान पट्रोल को भारत में सरकार के नए नियमों के तहत सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट, पूरी तरह बनी हुई) के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा। नए नियमों के अनुसार इसके तहत कंपनी बिना होमोलॉगेशन के 2500 यूनिट कारें ला सकती है। भारत में निसान पट्रोल को 5.6-लीटर, वी8 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली निसान पट्रोल में यही पावरट्रेन दिया गया है। यह इंजन 405बीएचपी का पावर और 560एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी पडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ इंटेलिजेंट इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और इंटेलिजेंट फॉरवर्ड कलिजन वॉर्निंग सिस्टम के साथ आती है।निसान की यह प्रीमियम एसयूवी 4डब्ल्यूडी (फोर-वील-ड्राइव) सिस्टम और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आएगी। निसान ने नई पट्रोल को हाइड्रोलिक बॉडी मोशन कंट्रोल (केवल वी8 मॉडल पर) सस्पेंशन टेक्नॉलजी से लैस किया है, जो कम वाइब्रेशन के साथ बेहतर ड्राइवेबिलिटी सुनिश्चित करता है।