YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कोरोना की चपेट में दिल्ली के 3 और डॉक्टर, सफदरजंग के चिकित्सक शामिल

 कोरोना की चपेट में दिल्ली के 3 और डॉक्टर, सफदरजंग के चिकित्सक शामिल

 दिल्ली में 3 और डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले तक दो मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर संक्रमित रोगी के संपर्क में आए थे। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट और सरदार पटेल अस्पताल में तैनात तीनों डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 2 महिला डॉक्टर हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जीटीबी से सटे कैंसर अस्पताल को बंद कर दिया है। वहां सैनिटाइज करने का काम शुरू हो चुका है। अस्पताल आने जाने वालों को होम क्वारंटीन की सलाह दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार विभाग के पास फिलहाल ये जानकारी नहीं है कि संक्रमित महिला डॉक्टर से कितने मरीज संपर्क में आए हैं? सफदरजंग अस्पताल के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की एक डॉक्टर कुछ दिन पहले अपने पति के साथ विदेश यात्रा से लौटी थीं। उनके पति दिल्ली सरकार के सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में कार्यरत हैं। ये दोनों डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सफदरजंग अस्पताल में ही भर्ती हैं। वहीं दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट की एक महिला डॉक्टर अपने भाई से संक्रमित हुई है। उनका भाई कुछ ही दिन पहले विदेश यात्रा से लौटा है। वह कोरोना संक्रमित था। महिला डॉक्टर भाई से मिलने के लिए उसके घर गई थीं, जहां से कोरोना संक्रमण उन्हें लग गया है। 
 

Related Posts