चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग नहीं जानते कि महेंद्र सिंह धोनी 2019 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रखेंगे या नहीं। इस तरह के संकेत हैं कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहा विश्व कप धोनी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा पर सीएसके के कोच फ्लेमिंग चाहते हैं कि वह कम से कम एक और साल खेलते रहें। फ्लेमिंग से जब यह पूछा गया कि उन्हें धोनी के कब तक खेलते रहने की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता।’ फ्लेमिंग ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर उम्मीद कर रहा था कि वह विश्व कप में खेलेंगे। वह इसके बाद क्या करना चाहते हैं, उसे लेकर मैं तय नहीं हूं। हमने इस बारे में बात नहीं की है।