YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

केजरीवाल मोदी की राह पर -दिल्ली मॉडल को पूरे देश में पहुंचा से मुख्यमंत्री -केजरीवाल की नजर अब देश की बड़ी कुर्सी पर

केजरीवाल मोदी की राह पर -दिल्ली मॉडल को पूरे देश में पहुंचा से मुख्यमंत्री -केजरीवाल की नजर अब देश की बड़ी कुर्सी पर

दिल्ली में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाव-भाव और राजनीति का तौर-तरीका भी बदल गया है। अपने पहले कार्यकाल में केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले केजरीवाल इस बार चुप्पी साधे हुए हैं। यही नहीं वे राष्ट्रीय मीडिया के माध्यम से दिल्ली मॉडल को पूरे देश में पहुंचा रहे हैं। जैसा वर्ष 2013-14 में नरेंद्र मोदी ने गुजरात मॉडल को प्रचारित करने में किया था। इससे यह साफ लग रहा है की केजरीवाल की नजर देश की सबसे बड़ी कुर्सी यानी प्रधानमंत्री पद पर है।
गौरतलब है कि इस समय देश आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में केजरीवाल दिल्ली के विकास और सुशासन मॉडल को प्रचारित कर देशभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने में लगे हुए हैं।

-राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विस्तार पर जोर
दिल्ली में पैर जमा लेने के बाद, अरविंद केजरीवाल अब पूरे देश में अपने पांव पसारने की तैयारी शुरू कर दी है। केजरीवाल की रणनीति है कि वह सबसे पहले देश के अन्य राज्यों में दिल्ली के विकास और सुशासन को प्रचारित करें। इसके लिए राष्ट्रीय मीडिया को माध्यम बनाया है। साथ ही आम आदमी पार्टी की राज्य इकाईयों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे राज्य में दिल्ली की गाथा लोगों को सुनाए। पार्टी का पहला फोकस यूपी पर है। इसकी वजह वह राष्ट्रीय मान्यता है, जिसके तहत कहा जाता है कि प्रधानमंत्री पद का रास्ता यूपी से होकर ही गुजरता है। आखिर भाजपा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने भी तो उत्तर प्रदेश का ही रूख किया। वैसे तो अरविंद केजरीवाल वाराणसी की सियासी नदी में 2014 में भी डुबकी लगा ही चुके हैं।

-शहर-गांव हर जगह पहुंचेगा विकास मॉडल
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को देशभर में शहर-शहर, गांव-गांव घूम कर प्रचार करने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा भी था कि अब काम की राजनीति शुरू हो चुकी है और बाकी सब नहीं चलेगा।

-दिल्ली के कई विधायकों का दूसरे राज्यों में कनेक्शन
आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर आए तीन दर्जन से अधिक विधायक ऐसे हैं जिनका यूपी, एमपी, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों से कनेक्शन हैं। पार्टी इन विधायकों के माध्यम से इन राज्यों में दिल्ली के विकास और सुशासन के साथ ही केजरीवाल की भी ब्रांडिंग करवाएगी।

-2024 में केजरीवाल देंगे मोदी को टक्कर?
दिल्ली विधानसभा में लगातार दूसरी बार आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत ने अभी से 2024 के आम चुनावों पर चर्चा को मौका दे दिया है। कई तरह की बातें हो रही हैं। विपक्ष के नेताओं ने केजरीवाल की जीत को जिस तरह से हाथों-हाथ लिया है, उससे ऐसे भी दावे किए जाने लगे हैं कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्ष को असली नेता हाथ लग गया है। अब देखना यह है कि क्या केजरीवाल मोदी को टक्कर देने की स्थिति में आते हैं।  
 

Related Posts