YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

डायबीटीज़ की संभावनाएं जान सकेंगे बीएमआई से  -एक नए अध्ययन में हुआ खुलासा 

डायबीटीज़ की संभावनाएं जान सकेंगे बीएमआई से  -एक नए अध्ययन में हुआ खुलासा 

 आप पार्टनर के बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) से यह जान सकेंगे कि आपको डायबीटीज़ होने की संभावना है या नहीं? अगर किसी आदमी की पत्नी मोटापे का शिकार है तो उन्हें मेटाबॉलिक डिज़ीज़ होने का ज्यादा संभावना होती हैं। कोपनहैगन यूनिवर्सिटी और आर्हस यूनिवर्सिटी के रिर्सचर्स ने यूके के 3,649 पुरुषों और 3,478 महिलाओं के डेटा का परिक्षण किया। वैश्विक स्तर पर, डब्ल्यूएचओ के आकंड़े बताते हैं कि 422 मिलियन वयस्क डायबीटीज़ का शिकार हैं और डायबीटीज़ से 1,5 मिलियन मौत होने का अनुमान है। जैनी नेल्सन कहती हैं, 'हमने यह पता लगाया है कि किसी व्यक्ति को टाइप 2 डायबीटीज़ का खतरा है या नहीं इसका पता उनके पार्टनर के बीएमआई से किया जा सकता है।'  अन्य शोध बताते हैं कि अक्सर पति-पत्नी का वजन, उनका खान-पान की आदतें, वगैराह सब एक जैसी होती हैं क्योंकि अधिकांश लोग उन्हीं से शादी करते है जिनसे उनकी आदतें मिलती हैं। यहां रिर्सचर्स को दोनो के बीच अंतर देखने को मिला। अंतर बताते हुए नेल्सन कहती है, 'अगर हम महिलाओं का वजन अजस्ट भी कर दें तो उन्हें अपने पति के वजन के चलते टाइप 2 डायबीटीज़ का खतरा नहीं है जबकि अगर पुरुषों के वजन को अजस्ट किया जाए तो उन्हें खतरा पैदा हो जाता है।' रिर्सचर्स ने इस बात की भी जांच की कि क्या महिलाओं का अपना वजन टाइप 2 डायबीटीज़ के खतरे के लिए जिम्मेदार है? 
 

Related Posts