टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलिवरी की सुविधा लेकर आया है।कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान कंपनियों ने ऑनलाइन प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें अब टाटा मोटर्स भी शामिल हो गया है। टाटा मोटर्स ने हाल में एक वीडियो जारी किया, जिसमें ऑनलाइन कार खरीदने के प्रॉसेस को बताया गया है। ऑनलाइन कार खरीदने के लिए आपको टाटा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपनी पसंदीदा कार, एरिया और पसंदीदा डीलर सिलेक्ट करके कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। टोकन अमाउंट टियागो फेसलिफ्ट के लिए 5 हजार से शुरू है, जो टाटा हैरियर बीएस6 के लिए 30 हजार तक जाता है। साथ ही अगर आप पुरानी कार ऐक्सचेंज करके नई कार खरीदना चाह रहे हैं, तो वह आपको पुरानी कार की अनुमानित कीमत भी बताएगा। यह सब कुछ ईमेल और विडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन होगा। प्रॉसेस पूरा होने के बाद आपको कार डिलीवरी की डेट मिलेगी। आप चाहें तो डीलरशिप पर जाकर कार ले सकते हैं, या अपने घर पर डिलिवरी मंगा सकते हैं। बुकिंग हो जाने के बाद डीलर आपको कार खरीदने का प्रॉसेस शुरू करने के लिए कॉल करेगा। सेल्स कंसल्टेंट आपको बेस्ट ऑफर्स, कीमत और फाइनैंसिंग ऑप्शन की जानकारी देगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
टाटा मोटर्स ने कारों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की -कंपनी ने कारों की होम डिलिवरी की सुविधा भी दी