YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू  - तस्वीरें भी लीक हुई 

फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू  - तस्वीरें भी लीक हुई 

ऑटोमोबाइल निमाण क्षेत्र की कंपनी टोयोटा ने टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसकी टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें भी लीक हुई हैं।  कंपनी अपनी पॉप्युलर प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर को नए अवतार में लाने की तैयारी में है। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके फ्रंट में टोयोटा आरएवी4 एसयूवी की तरह कई स्लैट्स और इन्सर्ट्स के साथ नई ग्रिल मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा एसयूवी में नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, नए हेडलैम्प, नए फॉग लैम्प और नए इंसर्ट्स के साथ रिवाइज्ड टेललैम्प मिलेंगे, जो इसे फ्रेश लुक देंगे। साइड प्रोफाइल को नई बॉडी क्लैडिंग और नए डिजाइन के अलॉय वील्ज के साथ रिवाइज्ड किया जाएगा।रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट इस साल के आखिर में लॉन्च होगी। एक्सटीरियर की तरह अपडेटेड फॉर्च्यूनर के इंटीरियर में भी हल्के बदलाव होंगे। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अपग्रेडेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा एसयूवी में नया स्टीयरिंग वील, नई सीट अपहोस्ट्री और नया गियर लीवर मिल सकता है। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले बीएस6 कम्प्लायंट 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन ही मिलने की उम्मीद है। इसका पेट्रोल इंजन 164बीएचपी का पावर और 245 एनएम टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 174 बीएचपी का पावर और 450 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। टोयोटा ने हाल में बीएस6 कम्प्लायंट फॉर्च्यूनर लॉन्च की है, जिसकी कीमत बीएस4 मॉडल के बराबर है।नई फॉर्च्यूनर की लॉन्चिंग टाइमलाइन और इसकी डीटेल के बारे में अभी कंपनी ने घोषणा नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट इस साल के आखिर में लॉन्च होगी। फेसलिफ्ट मॉडल में कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड होने की वजह से इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। अभी इस एसयूवी की कीमत 28।18 लाख से 33।95 लाख रुपये के बीच है। 
 

Related Posts