देश में कोरोना संकट तेजी से बढ़ता जता रहा है। दिल्ली में 32 मामले आए तो वहीं तेलंगाना में 30 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से अधिकतर का तबलीगी जमात कनेक्शन सामने आ रहा है। दिल्ली में अब तक सामने आए 152 मामलों में से 53 का जमात कनेक्शन है, जबकि तेलंगाना में बुधवार को जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वह जमात से लौटे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार देर रात कोरोना संकट पर बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि जमात के मरकज से लौटे लोगों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस वजह से उनके परिवार वाले भी संक्रमित हो रहे हैं। बुधवार को 30 नए केस आए हैं। यह सभी मरकज से लौटे थे। वहीं बुधवार को ही गांधी अस्पताल में दो और यशोदा अस्पताल में एक शख्स की मौत हुई। यह तीनों भी मरकज से ही लौटे थे। इससे पहले तेलंगाना में 6 लोगों की मौत हुई थी, जिनका मरकज कनेक्शन सामने आया था। अभी तक राज्य में कोरोना के 125 मामले हैं, जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। शुरुआत में कोरोना से संक्रमित वही लोग सामने आ रहे थे, जो विदेशों से लौटे थे या विदेश से लौटे लोगों के संपर्क में आए थे, लेकिन उसमें से सब ठीक हो रहे हैं।
कई लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। इन लोगों में से किसी की मौत नहीं हुई है और कोई गंभीर मामला नहीं है। तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है। मरकज कनेक्शन के सामने आने के बाद तेलंगाना सरकार ने उन सभी लोगों का टेस्ट करने का फैसला किया है, जो मरकज गए थे। 300 से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। सीएम के. चंद्रशेखर राव ने लोगों से अपील की है कि जो लोग मरकज गए या उनके संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। इसके साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है, ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके।
रीजनल साउथ
(हैदराबाद) तेलंगाना में कोरोना के 30 नए मामले, 3 की मौत - सभी जमात के मरकज से लौटे