YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 338 पर

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 338 पर

- सीआईएसएफ के 5 जवान भी कोरोना पॉजिटिव
 कोरोना वायरस लगातार महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा है. यहां पर मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. गुरुवार को महाराष्ट्र में तीन नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. दो मरीज पुणे के हैं, जबकि एक मामला बुलढाणा का है. कोरोना वायरस की चपेट में अब सीआईएसएफ के 5 जवान भी आ गए हैं. पांचों जवानों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. इससे पहले मुंबई के सीएसटी रेलवे पुलिस स्टेशन का एक कॉन्स्टेबल भी कोरोना से संक्रमित मिला. रेलवे पुलिस के इस कॉन्स्टेबल को ३० मार्च को कल्याण के रुकमणी बाई हॉस्पिटल से कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया था. अब उसका रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है. राज्य में गुरूवार सुबह तक कुल १४ लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. जबकि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ३३८ तक पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या १४१ है. हालांकि महाराष्ट्र में अबतक ३९ लोग उपचार के पश्चात पूर्ण रूप से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में हर रोज कोरोना के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा यहां पर मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. बुधवार को ही सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इसमें से 5 मौत मुंबई में ही हुई है.
- धारावी में रहने वाले शख्स की मौत
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में रहने वाले एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की उम्र 56 साल थी. बता दें कि धारावी में ये कोरोना वायरस का पहला केस था. मृतक का सैंपल पॉजिटिव निकला था. मृतक के परिवार के 8 से 10 लोगों को क्वारनटीन में रखा गया है. मृतक जहां पर रहता है उस इमारत को भी सील कर दिया गया है.
 

Related Posts