YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

नीरव मोदी की पेंटिग्स की नीलामी से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जुटाए 55 करोड़

नीरव मोदी की पेंटिग्स की नीलामी से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जुटाए 55 करोड़

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देश में सबसे बड़ा बैं‎किंग घोटाला करने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिग्स की नीलामी से 59.37 करोड़ रुपये हासिल किए। विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिग्स को नीलामी लगवाई। बता दें ‎कि  पंजाब नैशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले के आरोपी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का 97 करोड़ रुपये बकाया है। नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में है। टैक्स डिपार्टमेंट ने नीलामी के लिए एक निजी कंपनी की मदद ली। इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54.84 करोड़ रुपये आएंगे। इन पेंटिग्स में महान चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल हैं। वीएस गायतोंडे द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग 25.24 करोड़ रुपये में बिकी। हालांकि, 2015 में इसकी इससे भी अधिक कीमत लगाई गई थी। तब इसकी बोली 29.3 करोड़ रुपये लगी थी और यह देश की सबसे महंगी पेंटिंग बनी थी। नीरव मोदी की फर्म केमलॉट एंटरप्राइजेज ने 68 पेंटिंग की नीलामी के खिलाफ रेवेन्यू डिपार्टमेंट को कानूनी नोटिस भेजा है। लीगल नोटिस में कहा गया है, 'सैफरनआर्ट ऑनलाइन आर्ट कैटालॉग में नीलामी के लिए 68 पेंटिंग की लिस्ट है। इस पर ध्यान नहीं दिया गया है कि 68 में से केवल 19 कंपनी से जुड़ी हैं। यह नीलामी गैर कानूनी है और इसे रद्द किया जाना चाहिए।' प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट कोर्ट ने 20 मार्च को जांच एजेंसियों को नीरव मोदी के मालिकाना हक वाली 173 पेंटिंग और 11 वीइकल नीलाम करने की अनुमति दी थी। 

Related Posts