दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस से कोरोना अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है। दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव ने इस बारे में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख निजामुद्दीन के मरकज से लाए गए लोगों के चलते हो रही समस्या के बारे में बताया और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की है।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि निजामुद्दीन के मरकज से लाए गए लोग कानून व्यवस्था के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं। अस्पताल के स्टाफ के लिए उनको संभालना बहुत मुश्किल हो रहा है।
चिट्ठी में बताया गया है कि कल दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरकज से लाए गए एक मरीज ने आत्महत्या करने की कोशिश की। उसको अस्पताल के स्टाफ ने समय रहते रोक लिया। नरेला क्वारंटाइन सेंटर से दो लोग भाग गए जिनको बाद में पटपड़गंज से पकड़ा गया। कुछ लोगों ने अस्पताल के स्टाफ पर थूकने की कोशिश की।
रीजनल नार्थ
कोरोना अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर के लिए पर्याप्त सुरक्षा दी जाये - दिल्ली सरकार