कार निर्माता अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी रेनॉ इंडिया की पॉप्यूलर एसयूवी अब नए अवतार में आ चुकी है। इस कार को महंगी होने के बावजूद ग्राहकों का अच्छा प्रततिसाद मिल रहा है। बीएस4 मॉडल से तुलना की जाए तो नई डस्टर 50 हजार रुपए तक महंगी हो गई है, लेकिन खास बात यह है कि नई डस्टर में अब 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी ने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया है। पहली बार रेनॉ डस्टर बीएस-वीआई में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो टर्बो यूनिट नहीं है. यह 105 एचपी पावर और 142 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। इस एसयूवी में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आगे चलकर दिया जाएगा, जिसके साथ सीवीटी भी मिल सकता है। ई डस्टर पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर से लैस है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और रिमोट केबिन प्री-कूलिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. वहीं पहले की तरह ही इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. रेनॉ बीएस6 डस्टर को शुरुआती तौर पर आरएक्सई, आरएक्सएस और आरएक्सझेड ट्रिम में बेचेगी। दूसरा इंजन विकल्प आने के बाद वेरिएंट लाइनअप को विस्तार दिया जाएगा. रेनॉ डस्टर की टक्कर मारुती सुजुकी एस क्रास और महींद्रा स्कापपियो से है. रेनॉ डस्टर बीएस-VI की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 8.49 लाख से 9.99 लाख रुपये तक है। यह कीमत इसके बीएस-IV मॉडल से लगभग 50000 रुपये ज्यादा है। इसके बेस वैरिएंट आरएक्सई की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है, जो बीएस4 मॉडल से 50 हजार रुपए महंगा है. वहीं इसके आरएक्सएस की कीमत 9.29 लाख रुपए है, यह बीएस4 मॉडल से 10 हजार रुपए महंगा है। कंपनी ने इसमें नया टॉप वैरिएंट आरएक्सझेड भी जोड़ा है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए तक है। आपको बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी शोकेस किया था जिसे जल्द ही डस्टर लाइनअप में जोड़ा जाएगा। डस्टर को साल 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
साइंस & टेक्नोलॉजी
रेनॉ इंडिया की पॉप्यूलर एसयूवी अब नए अवतार में -मिलेगा ज्यादा दमदार इंजन और बड़े फीचर्स