YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

बजाज ऑटो ने लांच की पल्सर रेंज की दो बाइक  -पल्सर 180 एफ और 220एफ के बीएस6 मॉडल पेश

बजाज ऑटो ने लांच की पल्सर रेंज की दो बाइक  -पल्सर 180 एफ और 220एफ के बीएस6 मॉडल पेश

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर रेंज की दो बाइक लांच की। ये बाइक है पल्सर 180 एफ और पल्सर 220 एफ के बीएस6 मॉडल 2020। बाइक बजाज पल्सर 180एफ बीएस6 की कीमत 1,07,827 रुपये है। बीएस6 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 11 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, बीएस6 पल्सर  220एफ की कीमत अब 1,17,286 रुपये हो गई है, जो बीएस4 मॉडल से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6सीसी का इंजन 8,500 आरपीएम पर 16.8बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.52 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 बजाज पल्सर 220एफ में 220सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 20.12 बीएचपी का पावर और 7,000 आरपीएम पर 18.55 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।बीएस6 पल्सर 125 नियॉन की कीमत 69997 रुपये, पल्सर 150 की 94,957 रुपये और पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 98,835 रुपये हो गई है। वहीं, पल्सर एनएस 160 का दाम 94,195 रुपये, पल्सर एनएस 200 का 1,14,355 रुपये और आरएस 200 का 1,41,933 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। इनके साथ ही अब पल्सर रेंज की सभी बाइक बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। 
 

Related Posts