चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो का मानना है कि उम्र नहीं बल्कि अनुभव मायने रखता है। ब्रावो ने कहा, ‘हम अपनी उम्र से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम 60 साल के बूढ़े नहीं है। हम 32 से 35 साल के खिलाड़ी हैं। हम अब भी जवां हैं। हम अपने शरीर का ध्यान रखते हैं और हमें बहुत अधिक अनुभव है।’
ब्रावो ने कहा कि चेन्नई के लिए मुश्किल परिस्थितियों में उसका अनुभव और ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान’ का साथ काफी काम आता है। वेस्टइंडीज के इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘किसी भी खेल में, किसी भी टूर्नामेंट में, आप अनुभव को मात नहीं दे सकते। हम अपनी कमजोरी जानते हैं और हम चतुराई भरा खेल खेलते हैं और हमारी अगुवाई दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करता है। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हमें याद दिलाता रहते थे कि हमारी टीम सबसे तेज नहीं है, लेकिन सबसे अनुभवी टीम है।’
स्पोर्ट्स
हम सबसे अनुभवी : ब्रावो