लॉकडाउन के दौरान मजनू का टीला गुरुद्वारे में भीड़ जमा होने के मामले में पुलिस ने गुरुद्वारा प्रबंधन के खिलाफ देर रात को एफआईआर दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 27 और 28 मार्च को पंजाब से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजी गई दो बसों में गुरुद्वारा मजनू का टीला से काफी लोगों को पंजाब भेजा गया था। उसके बाद बसों की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी लोग यहां फंस गए थे। वहीं गुरुद्वारे के सामने स्थित पुलिस चौकी में इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि वहां 200 से अधिक लोग जमा है। जमात वाले मामले को तूल पकडता देखकर स्थानीय पुलिस ने प्रबंधन कमेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
रीजनल नार्थ
मजनू का टीला गुरुद्वारा प्रबंधन पर केस दर्ज