YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

100 से ज्यादा डॉक्टर और नर्स क्वारंटीन में, दिल्ली के अस्पतालों में 700 लोग भर्ती

100 से ज्यादा डॉक्टर और नर्स क्वारंटीन में, दिल्ली के अस्पतालों में 700 लोग भर्ती

दिल्ली एम्स के एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद अब तक दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में तैनात 100 से ज्यादा डॉक्टरों व नर्सों को क्वारंटीन किया जा चुका है। राजधानी के 2 मोहल्ला क्लीनिक, 1 प्राइवेट क्लीनिक और 6 सरकारी अस्पतालों में 8 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दिल्ली एम्स के अलावा सफदरजंग, आरएमएल, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी और सरदार वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट शामिल हैं। दिल्ली के मौजपुर और बाबरपुर मोहल्ला क्लीनिक में दो डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक महिला डॉक्टर संक्रमित होने के बाद अस्पताल को बंद किया गया है। इसी दौरान सफदरजंग अस्पताल के बायो कैमिस्ट्री विभाग और पल्मोनरी में दो डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। सफदरजंग अस्पताल की संक्रमित महिला डॉक्टर का पति भी संक्रमित है, जोकि सरदार वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट में तैनात है। वहीं दिल्ली एम्स का एक रेजीडेंट डॉक्टर संक्रमित मिला है। इनके अलावा पूर्वी दिल्ली में एक प्राइवेट क्लीनिक के संचालक को भी कोरोना पॉजिटिव हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 14 डॉक्टर व नर्सों को क्वारंटीन किया जा चुका है। एहतियात के तौर पर इन्हें होम क्वारंटीन में भेजा है। इससे पहले आरएमएल में 17, सफदरजंग में 21, सरदार वल्लभ भाई पटेल में 12, कैंसर अस्पताल से 24 और अब एम्स में 28 डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन किया जा चुका है। 
- दिल्ली के अस्पतालों में 700 लोग भर्ती
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में कल 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले 29 लोगों हैं। दिल्ली में अभी 700 के करीब कोरोना के पुष्ट और संदिग्ध मामले हैं। आज भी काफी लोगों की रिपोर्ट आएगी।
 

Related Posts