कोरोना और लॉक डाउन में महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएँ घर-घर दस्तक दे रही हैं। वे हर घर मे जाकर कुछ सवाल कर रही हैं। इनके द्वारा यह पूछा जा रहा कि आपके घर मे कोई बाहर का व्यक्ति, मेहमान, रिश्तेदार तो नही रुका हुआ है? आपके घर मे कुल कितने सदस्य हैं, वर्तमान में कितने यहाँ हैं क्या कोई सदस्य किसी अन्य शहर में भी है? वहीं वे यह भी पूछ रही है कि घर मे किसी को सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार आदि तो नहीं है। वे घर के मुखिया का नाम और उम्र भी पूछ रही है। प्रशासन यह ड्राइव फीड बैक लेने के लिए चला रहा जिससे कि कही कोई प्रयास में कमी न रह जाए । इस ड्राइव का मकसद हर घर तक जाकर सही स्थिति का आंकलन करना है। वैसे अब तक बैतूल जिले में कोई भी पॉजीटिव नहीं पाया गया पर अभी खतरा नही टला है। लोगों का मानना है कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं विशेषकर इंदौर तरफ से आए हैं या आ रहे हैं उनको लेकर सतर्कता बरतने जरूरत है।
- इसलिए किया जा रहा सर्वे ...
बैतूल जिले में विभिन्न तरीके से लोग बाहर से आए है और आ रहे । इन लोगों की जानकारी सामने आ सके, यदि इनमे किसी भी तरह के कोई लक्षण हो तो उसके आधार पर जांच करवाई जा सके। दूसरा बड़ा कारण सारणी का घटनाक्रम है। सारणी में दिल्ली से वापस आए कर्मचारी ने किसी को कोई जानकारी नही दी, गनीमत यह है कि स्क्रिनिग में वह नेगेटिव रहा। इसलिए प्रशासन को फीडबैक के लिए यह सर्वे करवाना पड़ रहा।
- क्या स्क्रिनिंग ही पर्याप्त है ...
बाहर से मजदूर तबका या अन्य लोग आए है या आ रहे उनकी स्क्रिनिंग करना ही पर्याप्त है। विशेष कर जहाँ कोरोना के मरीज मिले हैं वहा से आ रहे लोगों की केवल स्क्रिनिंग पर्याप्त नहीं मानी जा सकती। यह लोग सोशल डिस्टेंस के कायदे के बगैर ही सफर तय कर आ रहे हैं। इसलिए जो भी लौट कर आए हैं उनकी सतत निगरानी जरूरी है विशेष कर इंदौर से आने वाले लोगों की।
- तीसरे संदिग्ध की रिपोर्ट का इंतजार ...
स्वास्थ्य विभाग ने जो सेम्पल मंगलवार को भेजा है उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके पहले भी दो सेम्पल भेजे गए थे और शुक्र यह रहा कि दोनों सेम्पल नेगेटिव रहे। अब इस तीसरे सेंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के बाद ही सब तय होगा। वैसे गुरुवार दोपहर तक कोई और संदिग्ध भी सामने नहीं आया है। कुल मिला कर देखा जाए तो बैतूल में अभी तक स्थिति कंट्रोल में है।
- पीएम की अपील की हर तरफ चर्चा...
शुक्रवार सुबह पीएम के सम्बोधन और 05 अप्रैल को रात 09 बजे 09 मिनट तक रोशनी करने की अपील है। इस अपील को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। सब अपने-अपने दृष्टिकोण और विचारधारा के आधार पर पीएम की अपील पर प्रतिक्रिया दे रहे थे । अब 05 अप्रैल का इंतजार रहेगा कि कोरोना कि लड़ाई में पीएम की इस अपील का क्या और कितना असर रहता है । पूर्व में थाली , घण्टी आदि से ध्वनि करने की अपील का 22 मार्च को व्यापक असर रहा था।