YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

देहाडी मजदूरों के खाने के ‎लिए कंगना ने ‎दिए 25 लाख -लॉकडाउन संकट से बालीवुड के मजदूर परेशानी में 

देहाडी मजदूरों के खाने के ‎लिए कंगना ने ‎दिए 25 लाख -लॉकडाउन संकट से बालीवुड के मजदूर परेशानी में 

कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन संकट में इंडस्ट्री में काम करने वाले देहाड़ी मजदूरों के घरों में दो वक्त खाने तक की परेशानी आ चुकी है। इसलिए अब इन लोगों की मदद के लिए कई सितारे आगे हैं। इनमें अब एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शुमार हो चुका है। बीते दिनों में कई सेलेब्स ने पीएम केयर फंड में योगदान देने के लिए कदम बढ़ाया है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है और अपना योगदान दिया है और साथ ही उनहोंने इंडस्ट्री के देहाड़ी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए भी सहयोग देने की ठानी हैं। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उनके योगदान की जानकारी देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा है, "कंगना ने भी पीएम को 25 लाख रुपये का योगदान दिया है और दैनिक वेतन भोगी परिवारों को राशन दान किया है, हमें एकजुट रहने की जरूरत है और हम जो कर सकते हैं वह सबसे अच्छा है, हमारे परिवार से बहुत धन्यवाद" रंगोली ने यह भी बताया है कि केवल कंगना बल्कि उनके पूरे परिवार ने कोरोना महामारी से लड़ने में अपना योगदान दिया है, जिसने पूरे देश में कहर मचा रखा है। उनकी मां आशा रनौत ने उन्हें एक महीने की पेंशन दी है। रंगोली ने ट्वीट किया, "मेरी मां ने उन्हें एक महीने की पेंशन दी, हम नहीं जानते कि हमारे पास क्या है, हम कितने समय तक टिके रहेंगे, लेकिन हमें राष्ट्र के लिए कुछ समायोजन करने की जरूरत है, धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी ने हमें अपना योगदान देने का मौका दिया"। बता दे ‎कि भारत में अब तक 1000 से अधिक कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टी मामले सामने आ चुके हैं, ये आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ने के साथ-साथ देश के कुछ लोगों पर गरीबी की मार भी पड़ती जा रही है। देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री का काम पूरी तरह है ठप्प पड़ा है। 
 

Related Posts