YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सेंट्रल जेल में एक बार फिर मिले मोबाइल

सेंट्रल जेल में एक बार फिर मिले मोबाइल

जयपुर स्थित सेंट्रल जेल में लगातार मिल रहे मोबाइल का सिलसिला रुकता नजर नहीं आ रहा है। एक बार फिर जेल में आकस्मिक की तलाशी के दौरान एक बंदी के पास से एक मोबाइल मिला हैं। इसके अलावा दो मोबाइल फोन जमीन में दबे हुए भी पाए गए। बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय कारागृह में सैकड़ों की संख्या में कई बार मोबाइल, सिम, चार्जर आदि जब्त किए जा चुके हैं। इस संबंध में जेल प्रहरी लाल कोठी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अलवर हाल पहरी केंद्रीय कारागृह जयपुर निवासी रमेश चंद्र ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि आकस्मिक तलाशी के दौरान बंदी कृष्ण कुमार के पास से एक मोबाइल सिम सहित बरामद किया गया है। इसके अलावा एक और बैरक के बाहर से मिट्टी में दबे दो मोबाइल फोन बरामद किए गए है। जांच अधिकारी एएसआई हरवंश सिंह ,एआई ने बताया कि तीनों मोबाइल को कब्जे में लेकर उनके डाटा खंगाले जा रहे हैं कि बंदि ने मोबाइल से किस- किस बात की है। सभी जानकारी जुटाने के बाद आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।

Related Posts