YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

एचएमडी ग्लोबल ने एंड्राएड 10 अपडेट रिलीज किया  नो‎किया 7.2 के लिए मिला बड़ा अपडेट

एचएमडी ग्लोबल ने एंड्राएड 10 अपडेट रिलीज किया  नो‎किया 7.2 के लिए मिला बड़ा अपडेट

जानीमानी बहुराष्ट्रीय कंपनी नोकिया के लिए फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नो‎किया 7.2 के लिए एंड्राएड 10 अपडेट रिलीज किया है। नोकिया 7.2 स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में 18,599 रुपये के प्राइस पर लॉन्च हुआ था। इस बड़े अपडेट से नोकिया के इस फोन को कई धांसू फीचर मिलेंगे। नोकिया 7.2 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पीआईई के साथ लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इस साल की पहली तिमाही में इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 10 अपडेट देने का वायदा किया था। ऐंड्रॉयड10 अपडेट से नोकिया के इस फोन में नया नैविगेशन सिस्टम, सिस्टम-वाइड डार्क मोड, स्मार्ट रिप्लाई, फोकस मोड, डिजिटल वेलबीइंग के लिए फैमिली लिंक, नई इमोजी समेत कई फीचर आएंगे। डार्क मोड आपकी आंखों को आराम देगा। वहीं, स्मार्ट रिप्लाई रिकमंडेड ऐक्शन के साथ आपका समय बचाएगा। इसके अलावा, प्रिवेसी और लोकेशन पर आपका ज्यादा कंट्रोल होगा। अपडेट का साइज 1.57 जीबी है। ऐंड्रॉयड 10 अपडेट पाने वाला यह नोकिया का आठवां फोन है। इससे पहले, नोकिया 9 प्योरव्यू, नोकिया 8.1, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 7.1, नोकिया 6.1 प्लस, नोकिया 6.1 और नोकिया 2.2 को ऐंड्रॉयड 10 अपडेट मिल चुका है। नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने जब नोकिया के स्मार्टफोन्स के लिए अपना पहला ऐंड्रॉयड 10 अपडेट शेड्यूल रिलीज किया था, तब नो‎किया 7.2 उस लिस्ट में शामिल नहीं था। हालांकि, कुछ हफ्ते पहले जारी किए गए नए अपडेट शेड्यूल में नो‎किया 7.2 के साथ नो‎किया 6.2 को भी शामिल किया गया है। नो‎किया 7.2 स्मार्टफोन में नॉच के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है। फोन में एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
 

Related Posts