YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

होंडा सिडैन कार सिटी का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाएगी  -नई होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट नए पेट्रोल और डीजल में मिलेंगे

होंडा सिडैन कार सिटी का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाएगी  -नई होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट नए पेट्रोल और डीजल में मिलेंगे

 होंडा भारतीय बाजार में अपनी पॉप्युलर सिडैन कार सिटी का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाला है। नई होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट नए पेट्रोल और डीजल मिलेंगे। यह कार मार्च में भारत में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश भर में लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। सिविक और सीआर-वी के पेट्रोल मॉडल बीएस6 कम्प्लायंट हैं। कंपनी जल्द इनके बीएस6 डीजल मॉडल भी लॉन्च करेगी।होंडा ने वेबसाइट पर लाइनअप अपडेट करने के साथ ही जल्द दो नई कारें लॉन्च करने की जानकारी भी दी गई है। ये दोनों कारें होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट और 2020 होंडा जज बीएस6 हैं। डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू है। कंपनी अब तक इस कार को लॉन्च कर चुकी होती, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग भी टालनी पड़ी। होंडा की यह नई कार बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन में आएगी। वहीं, नई जैज की बात करें, तो इस कार में बीएस6 इंजन के साथ ही कुछ और बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे नई होंडा सिटी और अपडेटेड डब्ल्यूआर-वी की लॉन्चिंग के बाद मई-जून में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। होंडा बीआर-वी की बात करें, तो यह कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी साल 2016 में भारत में लॉन्च हुई थी। शुरुआत में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मगर इस सेगमेंट में ज्यादा बेहतर और लेटेस्ट फीचर से लैस नए वीइकल्स आने से इसकी बिक्री प्रभावित हुई और यह कंपनी का सबसे कम बिकने वाला मॉडल बन गई। पिछले कुछ समय से इसकी औसत बिक्री 150-200 यूनिट थी। हालांकि, भारत में भले ही होंडा बीआर-वी पसंद नई की गई, लेकिन यह इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे देशो में काफी पॉप्युलर है। बता दे ‎कि होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी बीआर-वी को भारतीय बाजार में बंद कर दिया। बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ होंडा ने ऑफिशल वेबसाइट पर अपने प्रॉडक्ट लाइन-अप को अपडेट किया गया है। इसमें कंपनी ने होंडा बीआर-वी को अपनी वेबसाइट से हटा दिया। अब होंडा की यह कार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी। बीआर-वी के अलावा होंडा ने मौजूदा सिटी, सिविक और सीआर-वी के डीजल वर्जन को भी वेबसाइट से हटा दिया है, जो बीएस4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप थे। कंपनी जब तक इनका बीएस6 डीजल मॉडल नहीं लाती, तब तक ये तीनों कारें सभी सिर्फ पेट्रोल मॉडल के रूप में उपलब्ध रहेंगी।
 

Related Posts