YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जर्मनी में ही रह गए घुड़सवार फवाद मिर्जा - एशियन गेम्स के मेडलिस्ट है फवाद

जर्मनी में ही रह गए घुड़सवार फवाद मिर्जा - एशियन गेम्स के मेडलिस्ट है फवाद

एशियन गेम्स के मेडलिस्ट एवं भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने अपने पांच घोडों के लिए जर्मनी में ठहरने का फैसला लिया। 28 साल के फवाद ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके है। अपने घोडों के साथ पिछले कुछ दिनों से जर्मनी के एक सीमवर्ती शहर बैर्गेडॉफ में हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं भारत नहीं लौट सकता था। मैं अकैला नहीं हूं। मेरे साथ पांच घोड़े भी हैं, जिनके साथ मैं ट्रेनिंग करता हूं। मैं इन्हें नहीं छोड़ सकता। अगर मैं नहीं रहूंगा तो इनकी देखभाल कौन करेगा। हमें अपने घोड़ों की देखभाल करनी पड़ती है। उन्हें हमारी जरूरत है।’ फवाद ने बताया कि वह जहां हैं वह इलाका शहर से दूर है और वहां की जनसंख्या भी ज्यादा नहीं है। 
हालांकि जर्मनी के शहरों में हालात अच्छे नहीं हैं, लेकिन फिर भी ज्यादा पैनिक नहीं है। लोग वहां नियमों का पालन कर रहे हैं। फवाद ने कहा, 'मैं भी सारे नियमों का पूरा पालन कर रहा हूं। फिलहाल मैं और मेरे घोड़े यहां आराम से हैं।' एशियन गेम्स में भारत को 36 साल बाद घुड़सवारी में व्यक्तिगत मेडल दिलाने और फिर 20 साल बाद देश को ओलिंपिक्पिस का कोटा दिलाने का कारनामा करने वाले फवाद ओलिंपिक्स टलने के फैसले से खुश हैं। उनका मानना है कि वह तोक्यो ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई तो कर चुके थे, लेकिन वह खेलों के इस महाकुंभ के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया, ‘ओलिंपिक्स का आगे टलना मेरे फेवर में रहा है। सेनोर मेडिकोट (घोड़े का नाम), जिसके साथ मैंने एशियन गेम्स में मेडल जीता था वह चोटिल था और कुछ दिनों पहले ही ठीक हुआ है। उसके साथ मैंने ट्रेनिंग शुरू तो कर दी है, लेकिन वह अभी फॉर्म में नहीं है। अब जब वक्त बढ़ गया है तो इसका फायदा हम उठाएंगे। मेडिकोट फिलहाल मेरा बेस्ट पार्टनर है और मैं चाहूंगा कि वह अपनी फॉर्म हासिल कर ले और हमारी पार्टनरशिप फिर से जम जाए।’ 
मिर्जा ने सेनोर नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था। अर्जुन अवॉर्डी घुड़सवार ने बताया कि फिलहाल वह ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग नहीं करके इंजरी के खतरे से खुद को और अपने घोड़ों को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल तो सारे इवेंट्स बंद हैं। कोई गोल सेट नहीं है इसलिए अभी ज्यादा कड़ी प्रैक्टिस भी नहीं कर रहे हैं। रोज शेड्यूल फॉलो किया जा रहा है, लेकिन चोट से बचने का ख्याल ज्यादा है।' उन्होंने कहा, 'इन हालात में खुद को और घोड़ों को खतरे में डालने का कोई मतलब नहीं बनता। जब नया कैलेंडर निकलेगा तब हम तय करेंगे कि हमें किसमें भाग लेना है और फिर हम प्लान के अकॉर्डिंग ट्रेनिंग करेंगे। इस कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की इकॉनोमी गड़बड़ा रही है, लेकिन इन मुश्किल हालात में भी मेरे स्पॉन्सर्स ने मेरा साथ नहीं छोड़ा है।’
 

Related Posts