YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सैद्धांतिक रूप से अच्छी है गरीबी हटाने की कांग्रेस की योजना: राजन

सैद्धांतिक रूप से अच्छी है गरीबी हटाने की कांग्रेस की योजना: राजन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी की प्रस्तावित योजना सैद्धांतिक रूप से अच्छी है। उन्होंने कहा अगर इस योजना का सावधानी से क्रियान्वयन करने का प्रयास किया जाए तो यह कारगर भी हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए देश की वित्तीय वास्तविकताओं का ध्यान रखना होगा और अभी के वित्तीय हालत को देखें तो इतना खर्च संभव नहीं लगता। रघुराम राजन ने अपनी किताब 'द थर्ड पिलर' के लोकार्पण के मौके पर यह बात कही। गौरतलब है कि 25 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के करीब 25 करोड़ गरीबों को फायदा पहुंचाने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो 5 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना कम से कम 72,000 रुपये की आय सुनिश्चित की जाएगी। इसे न्यूनतम आय योजना या एनवाईएवाई कहा गया।
रघुराम राजन ने कहा कांग्रेस की प्रस्तावित योजना से जमीनी स्तर पर तरक्की को बढ़ावा मिलेगा। उन्हें इस बात को लेकर थोड़ा संदेह भी था कि भारतीय अर्थव्यवस्था इतने बड़े खर्च का वहन कर सकती है या नहीं। इस योजना के तहत सालाना करीब 3.6 लाख करोड़ रुपए का खर्च हो सकता है। जो कि सोशल स्कीम्स पर मोदी सरकार के 2019-20 के तय बजट 3.34 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। कांग्रेस ने कहा है कि न्याय को लागू करने में किसी मौजूदा योजना को खत्म नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस सत्ता में आई तो सरकार को सामाजिक योजनाओं के लिए 6.94 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी देनी होगी।
रघुराम राजन ने कहा सही तरीके से लागू किया जाए तो मिनिमम गारंटी स्कीम से 'क्रांतिकारी बदलाव' लाए जा सकते हैं। इस योजना को तैयार करने के ऐसे तरीके हैं जिनसे जमीनी स्तर पर तरक्की हो सकती है। इससे लोग अपने वित्तीय निर्णय खुद ले सकेंगे। सवाल यह है कि इसे लागू कैसे किया जाएगा? यह मौजूदा योजनाओं जैसी एक और योजना होगी या इनसे चीजों में क्रांतिकारी बदलाव आएगा? हमारे पास गरीबी उन्मूलन को प्रभावी तरीके से लागू करने का एक मौका है। प्रभावी तरीके से लागू किया जाए तो यह योजना चीजों को बदल सकती है।  हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर सचेत भी किया कि देश की मौजूदा जो स्थ‍िति है वह इतने बड़े खर्च के लिए अनुकूल नहीं हैं। 
सरकार को यह देखना होगा कि वित्तीय गुंजाइश किस तरह की है। फिलहाल तो हालत बहुत तंग है। चुनाव के बाद इस पर विचार करना होगा कि क्या हालात हैं. अभी जो हालात हैं, उसमें तो अगर पूछा जाए कि क्या हम फिर 7 लाख करोड़ की और सब्सिडी जोड़ सकते हैं, तो जवाब न ही होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि रघुराम राजन भी उन शीर्ष अर्थशास्त्रियों में शामिल थे, जिनसे न्यूनतम आय योजना का प्रारूप तैयार करने के लिए पार्टी ने सलाह ली है।

Related Posts