YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पाकिस्तान को जवाब देने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी: अमित शाह

पाकिस्तान को जवाब देने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों पर सख्ती से जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने केंद्र की प्रतिक्रिया की तुलना आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की प्रतिक्रिया से की। शाह ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में विजय संकल्प’ रैली में कहा कि पुलवामा हमले के बाद हमने बिना किसी देरी के पाकिस्तान पर हमला किया जबकि विपक्ष के नेता इस समय पर भी  वार्ता पर जोर दे रहे थे। भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष पर बालाकोट हवाई हमले में हताहतों की संख्या पूछ कर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर बालाकोट हवाई हमले की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब देश आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले का जश्न मना रहा था, विपक्ष यहां पाकिस्तान की तरह दुखी था। शाह ने कहा कि भाजपा नीत राजग उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 74 सीटों पर जीतेगा हा‎सिल करेगा।

Related Posts