YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी-पंजाब में ड्रोन से निगरानी, अब तक 15 केस दर्ज, 20 वाहन जब्त

यूपी-पंजाब में ड्रोन से निगरानी, अब तक 15 केस दर्ज, 20 वाहन जब्त

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। इस लॉकडाउन के तहत लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अब उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने और निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है। लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस अब मुख्य हाइवे ही नहीं बल्कि गलियों के अंदर भी लोगों पर निगाह बनाए हुए हैं। गाजियाबाद में पुलिस अब ड्रोन कैमरे से निगरानी कर लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करवा रही है। दरअसल, पुलिस को गाजियाबाद की तंग गलियों में लॉकडाउन के उल्लंघन की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद अब निगरानी के लिए गाजियाबाद में ड्रोन कैमरों को हायर किया जा रहा है और ड्रोन फोटोग्राफी से अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी की ओर से केस भी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। 
वहीं, पंजाब पुलिस ने भी लॉकडाउन के दौरान ड्रोन से निगरानी करनी शुरू की है। साथ ही पंजाब में भी लॉकडाउन के दौरान उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी पुलिस की ओर से कही गई है। इस दौरान कई एफआईआर दर्ज की हैं। ड्रोन निगरानी का विवरण देते हुए डीजीपी का कहना है कि ड्रोन अब तक पंजाब के 10 जिलों में 34 जगहों पर तैनात किए हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। ड्रोन काफी अहम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रोन से निगरानी कर्फ्यू को प्रभावी तरीके से लागू करने में काफी अहम पाया है। इसके कारण शुक्रवार शाम तक 15 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और 20 वाहनों को जब्त किया है।
 

Related Posts