YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

क्वारनटीन से भागकर घर पहुंचा युवक, परिवार पर केस दर्ज

क्वारनटीन से भागकर घर पहुंचा युवक, परिवार पर केस दर्ज


 देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। इस बीच बाराबंकी में एक युवक के क्वारनटीन सेंटर से भागने के बाद उसके और परिवार के सदस्यों पर केस दर्ज किया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी आए एक युवक को 14 दिन के लिए स्कूल में बनाए गए क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था। हालांकि युवक स्कूल से फरार होकर अपने घर पहुंच गया। जिसके कारण पुलिस ने युवक के साथ ही उसकी पत्नी और मां-बाप पर केस दर्ज किया है। इस मामला थाना मोहम्मदपुर खाला के सरवा गांव का है। दरअसल, बाराबंकी में 29 मार्च को दिल्ली से एक युवक अपने गांव पहुंचा। युवक दिल्ली में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज से होकर लौटा था। इस पर गांव वालों ने विरोध किया तो फतेहपुर तहसील के एसडीएम और सीओ समेत पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए डॉक्टरों की टीम के जरिए शुरुआती जांच की गई। जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन के लिए गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल में शख्स को क्वारनटीन कर दिया और परिवार को उनसे दूर रहने की हिदायत दी गई।

Related Posts