YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

(ब्राजीलिया) कोरोना से जंग में उतरे स्टार फुटबॉलर नेमार, दी 7.5 करोड़ रुपए की मदद

(ब्राजीलिया) कोरोना से जंग में उतरे स्टार फुटबॉलर नेमार, दी 7.5 करोड़ रुपए की मदद

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फुटबॉलर नेमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। इस तेज तर्रार फॉरवर्ड ने ब्राजील में कोरोना से जंग में 10 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 7।5 करोड़ रुपए) का दान दिया है।
नेमार ने यह दान संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और टेलीविजन प्रसारणकर्ता लुसियानो हक द्वारा जारी अभियान को दिया है। नेमार के टीम प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, हम कभी दान और राशि के बारे में बात नहीं करते हैं। इस अभियान को ब्राजील के विश्व चैम्पियन सर्फर ग्रैबियल मेडिना और अन्य ब्राजील की मशहूर हस्तियां समर्थन कर रही हैं। नेमार दुनिया में सबसे अधिक सेलरी पाने वाले फुटबॉलरों में से एक हैं, बताया जाता है कि पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) में रहते हुए वह एक महीने में तीन मिलियन यूरो (3.2 मिलियन डॉलर) कमा रहे हैं। ब्राजील में कोरोना वायरस के अब तक 9,000 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 359 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

Related Posts