YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली-एनसीआर में शराब की दुकानो में शटर तोड़कर चोरी

दिल्ली-एनसीआर में शराब की दुकानो में शटर तोड़कर चोरी

देश भर में कोरोना वायरस के कारण 21 दिन के लिए लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं राशन, दूध, फल, सब्जी की दुकानों और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें और कार्यालय बंद हैं। ऐसे में शराब की दुकानें भी बंद चल रही हैं। कोरोना के चलते पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के 11वें दिन दिल्ली और एनसीआर में शराब की दुकानों से शराब चोरी की घटना सामने आई है। दिल्ली की एक दुकान का शटर तोड़कर चोर कई पेटी शराब चुरा ले गए। वहीं, नोएडा में भी शराब की दुकान में चोरी की कोशिश की गई। दिल्ली के रोशन आरा रोड सब्जी मंडी इलाके में शुक्रवार की देर रात की है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर कई पेटी शराब पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी अगले दिन सुबह हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी चोरों ने शराब की एक दुकान का शटर तोड़ दिया। हालांकि वह चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। घटना नोएडा के 12-22 इलाके की है। नोएडा पुलिस ने इस घटना के संबंध में भी मामला पंजीकृत कर तहकीकात शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज के सहारे पुलिस चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में है।
 

Related Posts