गायिका पेरी एडवर्डस कोविड-19 के चलते आइसोलेशन के दौरान खुद को कुछ हद तक एक हाउसवाइफ की तरह महसूस कर रही हैं। दरअसल,अपने बॉयफ्रेंड व लिवरपूल के मिडफील्डर अलेक्स ओक्सलेड चैंबरलिन के लिए निरंतर खाना पका रही हैं। वह पिछले साल से अपने इस फुटबॉलर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही हैं और गायिका ने हाल ही में इस बात को स्वीकार किया है कि चूंकि कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए इस वक्त दोनों घर में बंद हैं इसलिए वह अभी तरह-तरह के व्यंजनों को पकाकर एलेक्स को खुश करने की कोशिश में जुटी हुई हैं। पेरी ने कहा कि "एलेक्स का पेट कभी भरता ही नहीं है। वह रसोई में मौजूद लगभग हर कुछ खा जाता है। मैं बस खाना पकाती हूं और साफ-सफाई करती हूं। कभी-कभी खुद को मैं एक हाउसवाइफ की तरह महसूस करती हूं।" पेरी ने इस बात को भी स्वीकारा कि आइसोलेशन में जाने से पहले उन्होंने एलेक्स के लिए कभी खाना नहीं पकाया था, लेकिन अभी घर में पूरी तरह से बंद होने के चलते वह उनके लिए घर रोज कुछ न कुछ जरूर पकाती हैं।
एंटरटेनमेंट हॉलीवुड
खुद को हाउसवाइफ जैसा महसूस कर रही पेरी एडवर्ड्स