बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय और करीना कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ-साथ नजर आने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो पूरे चार साल बाद यह जोड़ी रजत पर्दे पर नजर आने वाली है। दरअसल दोनों गुड न्यूज में काम करने को तैयार हैं। इस फिल्म में डिनो और बिपाशा बसु के भी एक गाना होने की बात कही जा रही है, जिसे अक्षय-करीना रीमेक करेंगे। यहां आपको बतला दें कि राज मेहता के निर्देशन में बन रही गुड न्यूज एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम भूमिका में होंगे। सूत्रों की मानें तो करीना कपूर और अक्षय कुमार ने हाल ही में दिल्ली के एक क्लब में गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। जिस गाने पर शूटिंग की गई वह 1999 में रिलीज हुए पॉप सॉन्ग, सौदा खरा खरा का रीमेक है। इस गाने को सुखबीर ने आवाज दी थी और बिपाशा बसु और डिनो पर यह फिल्माया गया था। बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि अक्षय-करीना की जोड़ी दर्शकों को लुभा पाती है या नहीं। वैसे अक्षय और करीना कपूर खान कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और उन्हें पसंद भी किया गया है। इसलिए इससे भी काफी उम्मीदें हैं।
एंटरटेनमेंट
अक्षय-करीना साथ-साथ पर्दे पर आएंगे नजर