कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं. रविवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोरोना के २६ नए मामले मिले हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या ६३५ हो गई है. राज्य में इस वायरस के संक्रमण से अब तक ३२ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ५२ लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने अपने घर जा चुके हैं. कोरोना की बढ़ती महामारी की रोकथाम हेतु महाराष्ट्र शासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य भर में निजी दुपिहया वाहनों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. फिर भी, लोग घरों से बाहर बिना कारण निकल रहे हैं, ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस प्रशासन लोगों से कह रही है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, यह आपकी ही सुरक्षा के लिए है. लेकिन कई जगहों पर लोग मान नहीं रहे हैं परिणामस्वरूप पुलिस को क़ानूनी कार्रवाई करनी पड़ रही है. आपको बता दें कि भले ही महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अच्छी बात यह ही कि इससे ठीक होने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अब तक 50 मरीजों का इलाज किया जा चुका है और इन सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इन आकंड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र से है.
- 21 से 40 की उम्र वाले ज्यादा
आंकड़ों पर नजर डालें, तो फिलहाल राज्य में इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक 21 से 40 साल के लोग आए हैं। इस आयु वर्ग के अब तक 174 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है. राहत की बात यह है कि इस उम्र ग्रुप में केवल एक मरीज की अब तक जान गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी का असर उम्रदराज और पहले से किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझने वाले लोगों में अधिक दिख रहा है, इसलिए ऐसे लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
रीजनल वेस्ट
(मुंबई) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 26 नए केस, ६३५ हुई मरीजों की संख्या