YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोविड-19 के विशेष अस्पताल के रूप में दिल्ली का एलएनजेपी करेगा काम 

कोविड-19 के विशेष अस्पताल के रूप में दिल्ली का एलएनजेपी करेगा काम 

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल में कोविड-19 पर काबू पाने की तैयारियों का जायजा लिया। केन्द्रीय मंत्री ने फीवर वार्ड, न्यू सर्जिकल वार्ड ब्लॉक, पोषण विभाग, विशेष वार्ड, कोरोना स्क्रीनिंग केन्द्र, कोरोना देखभाल यूनिट, आईसीयू और अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। विभिन्न वार्डों के निरीक्षण और विस्तृत जायजे के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सभी विभागों में किए जा रहे कामकाज पर संतोष व्यक्त किया और तैनात अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के कठिन परिश्रम की सराहना की। “देश, संकट की इस घड़ी में आपकी सेवाओं और आपकी तत्परता के लिए आभारी है” डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से आग्रह किया कि अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन किया जाए। आइसोलेशन बेड की बढ़ती आवश्यकता के मद्देनजर डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि एलएनजेपी, कोविड-19 के विशेष अस्पताल के रूप में काम करेगा और इसमें पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड और बिस्तर होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड-19 के रोगियों के लिए एलएनजेपी अस्पताल में 1500 बिस्तर तथा जी.बी. पंत अस्पताल में 500 बिस्तरों की व्यवस्था की है। इन वार्डों में कार्यरत डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों विशेष को अस्पताल के परिसर में स्थित नर्सों के हॉस्टल और एक निकटवर्ती होटल में ठहरने और खान-पान की विशेष सुविधा दी गई है ताकि वे आने-जाने की कठिनाई से बचे और अपने परिवारों में संक्रमण के खतरे को टाल सके। केन्द्रीय मंत्री ने इन अस्पतालों में उन मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन/टेलीकंसलटेशन की प्रणाली लगाने का सुझाव दिया जो अस्पताल से काफी समय से सुविधाएं ले रहे हैं। इसी प्रकार की व्यवस्था हाल ही में नई दिल्ली के एम्स में शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले ही अधिसूचना जारी की है कि डिजिटल प्रेस्क्रिप्शन और घरों में दवा पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
      निजी सुरक्षा उपकरणों, एन95 मास्क और वेंटीलेटर की उपलब्धता पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा “देश में आने वाले समय में यदि आवश्यकता होती है तो इसे देखकर हमने बढ़ती मांग पूरी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में इन उपकरणों के आदेश जारी किए हैं। विभिन्न राज्यों के पास पर्याप्त संख्या में निजी सुरक्षा उपकरण-4, 66, 057 और एन95 मास्क-25,28,996 हैं; पूरे देश में उन्हें अगले कुछ दिनों में 1,54,250 निजी सुरक्षा उपकरण 1,53,300 एन95 मास्क की आपूर्ति की जाएगी”। डॉक्टरों और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों को कलंक के आशंका के मुद्दे पर डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि गृह मंत्रालय ने ऐसी घटनाओं का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करने की सलाह दी है। केन्द्रीय मंत्री ने आम जनता और रोगियों के परिजनों को अपील की कि वे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला न करें, क्योंकि ये कोरोना योद्धा कोरोनो से प्रभावित लोगों की जीवन रक्षा के लिए अपना बहुमूल्य समय और परिश्रम लगा रहे हैं। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करने और देश में कोविड-19 के फैलाव से बचाव और नियंत्रण के लिए क्या करें और क्या नहीं करें के निर्देशों का भी पालन करने की अपील की।
 

Related Posts