YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रॉयल एन्फील्ड बुलेट ट्रायल्स की लॉन्चिंग होगी जल्द

रॉयल एन्फील्ड बुलेट ट्रायल्स की लॉन्चिंग होगी जल्द

रॉयल एन्फील्ड अपनी स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली बाइक्स बुलेट ट्रायल्स  लॉन्च करने की तैयारी में है। रॉयल एनफील्ड की ट्रायल्स दो मॉडल बुलेट ट्रायल्स 350 और बुलेट ट्रायल्स 500 नाम से मार्केट में उतारी जाएगी। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसका टीजर विडियो जारी किया है। इससे पहले रॉयल एन्फील्ड बुलेट ट्रायल्स  को दिसंबर 2018 में टेस्टिंग के दौरान पेश ‎किया गयाथा। इसके बाद नई बाइक की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन भी सामने आई थी। रॉयल एनफील्ड ने नई बाइक्स की ज्यादा डीटेल्स अभी नहीं दी है और न ही लीक होने दी है। कीमत स‎हित बाइक की पूरी डीटेल लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, लीक तस्वीरों और रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रायल्स सीरीज बाइक्स की स्टाइलिंग कंपनी की 1950 के दशक की ट्रायल  बाइक्स से काफी हद तक प्रेरित है। दोनों नई बाइक्स में बुलेट रेंज वाले इंजन और गियरबॉक्स दिए जाने की संभावना है।
बुलेट 350 में 346सीसी  का इंजन है, जो 19.8एचपी  का पावर और 28एनएम  टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, बुलेट 500 में 499सीसी  का इंजन है, जो 27.2एचपी  का पावर और 41.3एनएल  टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। इंजन के अलावा नई बाइक्स के टैंक और साइड पैनल भी बुलेट की तरह ही दिख रहे हैं। बुलेट ट्रायल्स के फेंडर्स छोटे हैं, जो इसकी स्टाइलिंग को और बेहतरीन बताते हैं। इन ऑफ-रोड बाइक्स में लंबा हैंडलबार है। ऑफ-रोड थीम को देखते हुए इनका एग्जॉस्ट भी ऊपर की तरफ उठा हुआ दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम्बलर बाइक्स की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इनकी कीमत क्लासिक रेंज से करीब 10 हजार रुपये ज्यादा होगी। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एबीएस की एक्स शोरूम कीमत 1.53 लाख और क्लासिक 500 एबीएस की एक्स शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपये है। 

Related Posts