
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कुछ समय से इलेक्ट्रिक वीकल्ज का चलन बडी तेजी से बढ़ा है। इस सेगमेंट में कई बड़े कार निर्माता ब्रैंड्स नेअपने मॉडल्स उतारे हैं। टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स जैसे कई ब्रैंड्स ने अपने मॉडल बाजार में उतारे हैं यहां हम आपको भारत में मौजूदा समय में उपलब्ध टॉप 3 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं। ह्यूंदै कोना, 452 किमी की रेंज वाली कार पिछले साल जुलाई में लॉन्च की गई थी। यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह कार दो वेरियंट प्रीमियम और प्रीमियम ड्यूल टोन में उपलब्ध है जिनकी कीमत 23.71 लाख रुपये और 23.90 लाख रुपये है। उधर नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार 312 किमी की रेंज की है। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में 30.2 केडब्ल्यूएच कैपेसिटी की लिथियन आयन बैटरी के साथ परमानेंट-मैग्नेट एसी मोटर है जो फ्रंट व्हील पर 129 पीएस का पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कार की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर की बदौलत इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 9 सेकंड का समय लगता है। वहीं एमजी जेडएस ईवी कार 340 किमी की रेंज वाली है। एमजी जेडएस ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 141 बीएचपी का पावर और 353 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 44.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी।