बीते कुछ समय में भारत में एसयूवी कारों का भी काफी ट्रेंड बढ़ा है। कार निर्माता ब्रैंड्स भारतीय बाजारों के रुझान को देखते हुए इस सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट्स उतार रहे हैं। यहां हम आपको 4 ऐसी ऑफरोड एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली हैं। सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसके चलते इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। इसमें दिए गए राउंड हेडलैम्प और फॉग लैम्प्स एसयूवी के लुक को शानदार बनाते हैं। भारतीय बाजार में आने वाली जिम्नी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। भारत में आने वाली जिप्सी एसयूवी असल में दूसरी जनरेशन सुजुकी जिम्नी थी। नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप न होने के चलते मारुति जिप्सी अब बंद कर दी गई है। नई महिंद्रा थार कार अगले 2 महीनों में भारत में लॉन्च हो जाएगी। महिंद्रा थार का नया मॉडल झेन- 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसका इस्तेमाल महिंद्रा स्कॉर्पियो में भी किया जाता है। इस कार 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 140बीएचपी पावर और 300 एनएम टॉर्क जनरेट करेगी। फोर इकोरपोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 की टक्कर में जीप एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है। यह कार ऑल वील ड्राइव फीचर के साथ आएगी जो कार का सेगमेंट फर्स्ट फीचर हो सकता है। इस कार में 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।इसी तरह नई फोर्स गुरखा में मल्टी-लिंक सस्पेंशन सेटअप, लो-रेंज ट्रांसफर केस और अन्य ऑफ-रोड गियर जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो कि इसे इसके मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाएंगे। गुरखा नेक्स्ट जनरेशन को नया बॉडी शेल मिलेगा। हालांकि एसयूवी की शेप पहले के जैसा ही रहने वाला है। यह कार भारत महिंद्र की थार को टक्कर देने वाली है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
जल्दी ही भारत आ रहीं ये 4 धांसू एसयूवी -महिंद्रा से मारुति तक ला रही है नई कारें