देश की कार बनाने वाली अग्रनी कंपनी टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का एक नया वेरियंट एक्सझेड प्लस (एस) प्रस्तुत किया है। एसयूवी नेक्सॉन के इस नए वेरियंट की शुरुआती कीमत 10.10 लाख रुपये है। टाटा नेक्सॉन एक्सझेड प्लस (एस) वेरियंट पेट्रोल और डीजल, दोनों वर्जन में उपलब्ध है। एसयूवी के नए एक्सझेड प्लस (एस) वेरियंट को पहले से मौजूद एक्सझेड प्लस और एक्सझेड प्लस (ओ) के बीच में पेश किया गया है। टाटा नेक्सॉन का नया वेरियंट एसयूवी के टॉप वेरियंट एक्सझेड प्लस (ओ) पर आधारित है। यह एक्सझेड प्लस वेरियंट से 60 हजार महंगा और एक्सझेड प्लस (ओ) से 30 हजार रुपये सस्ता है। एक्सझेड प्लस (एस) वेरियंट में एक्सझेड प्लस के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनमें सबसे खास है सनरूफ। नए वेरियंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है, जो पहले सिर्फ टॉप वेरियंट एक्सझेड (ओ) में मिलता था। नेक्सॉन एक्सझेड प्लस (एस) वेरियंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी फीचर्स को छोड़कर ज्यादातर फीचर टॉप वेरियंट एक्सझेड (ओ) से लिए गए हैं। इनमें सनरूफ के अलावा ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज-कंट्रोल, मल्टी-ड्राइव मोड्स, रियर एसी वेंट्स, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्मार्ट की पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर शामिल हैं। टाटा नेक्सॉन में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी का पावर और 170 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5-लीटर डीजल इंजन 108 बीएचपी का पावर और 260 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शल मिलते हैं। सेफ्टी की बात करें, तो एसयूवी के नए वेरियंट में आपको ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट फॉग लैम्प, चाइल्ड सीट के लिए आईएसओएफआईएक्स ऐंकर्स, प्री-टेंशनर्स के साथ ड्राइवर सीट बेल्ट, लोड लिमिटर्स और क्रैश लॉकिंग टंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
साइंस & टेक्नोलॉजी
टाटा नेक्सॉन का नया वेरियंट प्रस्तुत -इसकी कीमत है 10.10 लाख से शुरू