मारुति सुजुकी ने हाल में अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल लांच किया है। अपडेट मॉडल में कार के लुक में हल्का बदलाव और फीचर्स को अपग्रेड किया है। इसके साथ ही इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। अब कंपनी दो और नए मॉडल लाने की तैयारी में है। इनमें स्विफ्ट फेसलिफ्ट और एस-क्रोस पेट्रोल शामिल हैं। ये दोनों अपडेट मॉडल लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द लांच किए जाएगें। मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट में नई डिजायर वाला 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन के मौजूदा 83 पीएस पावर वाले 1.2-लीटर के12बी पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा। नया ड्यूल-जेट पेट्रोल इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस है, जो कार का माइलेज बढ़ाएगी। यह इंजन 90 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। नई स्विफ्ट का माइलेज नई डिजायर के बराबर ही होगा। डिजायर में दिया गया यह इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
स्विफ्ट फेसलिफ्ट में नए डिजाइन की अपहोस्ट्री और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है।नई ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर और अपडेटेड टेललैम्प देखने को मिलेगा। मारुति एस-क्रॉस के पेट्रोल मॉडल को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसमें सुजुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ बीएस6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 103.5 बीएचपी का पावर और 138एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेगा। मारुति एस-क्रॉस में भी नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो लेटेस्ट स्मार्टफोन एप्स को सपॉर्ट करेगा। इस क्रॉसओवर एसयूवी की ओवरऑल डिजाइन डीजल मॉडल की तरह ही है। बता दें कि अभी तक मारुति एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन में आती थी,इस अब बंद कर दिया जाएगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
लाकडाउन के बाद दो नए मॉडल लांच करने की तैयारी में मारुति सुजुकी