राजधानी दिल्ली में कोरोना के खौफ के बीच अच्छी खबर है। मोहल्ला क्लीनिक के पहले संक्रमित डॉक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सफदरजंग अस्पताल में रविवार को भर्ती डॉक्टर की दो बार जांच निगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया है। हालांकि, डॉक्टर की संक्रमित पत्नी और बेटी अभी भी जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं। साथ ही डॉक्टर को अभी 14 दिन तक घर में ही आइसोलेशन में रहना पड़ेगा। दिल्ली में मौजपुर स्थित मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर दिलशाद गार्डन निवासी एक महिला के संपर्क में आया था। वह सऊदी अरब से आई थी। डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी संक्रमित हुए थे। पति और पत्नी दोनों अलग-अलग मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर हैं। दिलशाद गार्डन वाली महिला मार्च में सऊदी से लौटकर आई थी और उसके संपर्क में आने पर उसके परिवार समेत 10 लोग संक्रमित हो गए थे।रविवार को दिल्ली के अलग अलग अस्पताल से जुड़े चार कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें दो सफाईकर्मियों के अलावा दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के दो नर्स कर्मचारी भी शामिल है। कैंसर संस्थान के 19 कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है।