YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

आप पार्टी विधायकों को निर्देश, राशन के लिए गरीबों का ऑनलाइन आवेदन कराएं 

आप पार्टी विधायकों को निर्देश, राशन के लिए गरीबों का ऑनलाइन आवेदन कराएं 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने विधायकों को निर्देश दिया है कि वह ऐसे लोगों का ऑनलाइन आवेदन करवाएं, जिनका राशनकार्ड नहीं है। आवेदन के आधार पर दिल्ली सरकार उनको मुफ्त राशन देगी। वहीं, 71 लाख राशनकार्ड धारकों को सरकार अनाज दे रही है। वही दूसरी तरफ राहत केंद्रों पर करीब शनिवार को करीब 6.50 लाख लोगों को भोजन कराया। इसके अलावा सेंटर पर आने में असमर्थ करीब 1040 लोगों तक उनके घर तक खाना पहुंचाया गया है। 
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सरकार दिल्ली के सभी गरीबों के खाने का इंतजाम कर रही है। इसके लिए मुफ्त में राशन देने के साथ भोजन भी दिया जा रहा है। करीब 71 लाख लोगों को राशन दिया जा रहा है। दूसरी तरफ 2800 सरकारी केंद्रों से भोजन परोसा जा रहा है। हर सेंटर की क्षमता करीब 500 की है। शनिवार को करीब 6.50 लाख लोगों को खाना दिया। इस बीच बड़ी संख्या में लोगों ने मांग की है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको भी राशन दिया जाए। सरकार इसका इंतजाम भी कर रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर एक फार्म अपलोड किया है। इसे भरने के बाद राशन कार्ड बनने की गारंटी नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस का संकट रहने तक सबको राशन दिया जाए। पार्टी ने अपने विधायकों को कहा है कि वह ऐसे लोगों का फार्म भरवाएं। इससे लोगों को अनाज देने में सहूलियत मिलेगी।
 

Related Posts