दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान किसी काम से बाहर निकले तो मॉस्क जरूर लगाए। पुलिस आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है। दिल्ली के शकरपुर इलाके में बिना वजह और बिना मास्क के सड़क पर घूमते मिले युवक के खिलाफ पुलिस ने सरकारी आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी अनस अली परिवार के साथ गली नंबर-11, रमेश पार्क में रहता है। शनिवार को पुलिस विकास मार्ग पर बैरीकेड लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान अनस वहां पहुंचा। उसने न तो मास्क लगाया था और न ही उसे कुछ काम था। बैरीकेड पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अनस से मास्क न लगाने का कारण पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत दे दी गई। बताया जा रहा है कि कालकाजी थाने के पुलिसकर्मी शनिवार को उस समय परेशान हो गए, जब एक बुजुर्ग ने उनके सामने अजीबोगरीब मांग रखी। बुजुर्ग ने उनसे बीड़ी के चार बंडल व सुपारी मांगी।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस का कहना है कि, 70 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी के साथ 2/11 ग्राउंड फ्लोर कालकाजी में रहते हैं। उन्होंने कालकाजी थानाध्यक्ष संदीप घई को मैसेज किया और माचिस बाक्स, सुपारी का एक पैकेट, ड्राई कोकोनट, ब्रेड, नारियल पानी और बीड़ी के चार बंडल मांगे। पुलिसकर्मियों को पूरे दिन तलाश के बाद एक परचून दुकान पर बीड़ी मिली तो सामान बुजुर्ग को भिजवाया। बुजुर्ग का कहना था कि उन्होंने अपने नौकर के लिए बीड़ी मंगवाई है।
रीजनल नार्थ
बिना मास्क घूम रहे युवक पर केस दर्ज