दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचने व अन्य लोगों से पूछताछ के बाद उनकी तलाश शुरू की। दिल्ली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पटपड़गंज गांव स्थित उनके घर पहुंची तो दोनों मिल गए। उनके खिलाफ नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में मामला दर्ज किया गया है। दोनों को वापस नरेला स्थित क्वारंटीन सेंटर में भर्ती किया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, पटपड़गंज गांव के रहने वाले ये दोनों जमाती पिछले दिनों जमात में चंडीगढ़ गए थे। लॉकडाउन के कारण दोनों वहीं फंस गए। 31 मार्च की रात दोनों नरेला के पास से बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे जमात से लौट रहे हैं। इन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन्हें नरेला में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया। दोनों मौका देखकर नरेला से भाग निकले है। फौरन सीसीटीवी की जांच की गई। एक टीम को एंबुलेंस लेकर दोनों के घर रवाना किया गया, जहां से दोनों मिल गए। दोनों का कहना है कि वे अकेले नहीं रहता चाहते थे, इसीलिए भागे थे।
रीजनल नार्थ
दिल्ली के नरेला इलाके में बनाए क्वारंटीन सेंटर से दो जमाती भाग गए थे।