YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना फ्लॉप: कांग्रेस

केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना फ्लॉप: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना को फ्लॉप करार दिया है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को भी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पांच साल में सिर्फ आठ प्रतिशत राशि जारी की है जबकि अन्य सिटी के लिए सिर्फ सात फीसदी। इस तरह योजना पूरे होने में 52 साल लगेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का आरोप है कि प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के साथ भी न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा कि क्योटो बनाने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री ने वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के लिए महज 8.63 प्रतिशत राशि जारी कर काशी का हक छीना है। आरटीआई में आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय ने कहा कि सरकार के पास महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना की मौजूदा स्थिति की कोई जानकारी मौजूद नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि काशी के अलावा दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद सहित तमाम प्रमुख शहरों के साथ सरकार ने इस योजना में अन्याय किया। दिल्ली को लगभग 2000 करोड़ रु की जगह सिर्फ 196 करोड़ रु मिले है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि स्मार्ट सिटी मिशन भी जुमला साबित हुआ है।

Related Posts