YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

(नई दिल्ली) भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से सेनेटाइजेशन

(नई दिल्ली) भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से सेनेटाइजेशन

 दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और जेजे कॉलोनी में रविवार को ड्रोन से सेनेटाइजेशन किया गया। पश्चिमी जोन में पश्चिमपुरी की जेजे कॉलोनियों, लक्ष्मी झुग्गी कैंप, पंजाबी बाग एक्स और जनकपुरी में यह कार्य किया गया। ड्रोन से 30-30 मिनट के 10 राउंड में 25 किलो सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का छिड़काव किया गया। ड्रोन एक बार में 5 लीटर से अधिक सोडियम हाइपोक्लोराइट और ब्लीचिंग सॉल्यूशन का छिड़काव कर सकता है और इसका उपयोग बड़े क्षेत्रों को आसानी से सेनेटाइज करने के लिए किया जा सकता है। ड्रोन के उपयोग से सेनेटाइजेशन का कार्य तेजी से होता है और कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है। निगम की ओर से अभी तक सभी जोन के 200 क्षेत्रों और लगभग 60000 घरों को सेनेटाइज किया जा चुका है। 29 टैंकरों और 1200 नैपसैक पंपों द्वारा छिड़काव किया गया। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीमों, जिनमें 750 नर्स, 1100 डीबीसी कर्मचारी शामिल हैं।
 

Related Posts