कोरोना के संक्रमण ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. खबरों की माने तो अब कोरोना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास तक पहुंच चुका है. सोमवार को सीएम आवास मातोश्री परिसर में एक करोना मरीज के मिलने से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा के कालानगर में स्थित मातोश्री परिसर में एक चायवाला कोरोना महामारी की चपेट में आया है. बताया जा रहा है कि मातोश्री के गेट क्रमांक २ के पास पीडब्लूडी के गेस्ट हाउस के समीप ये मरीज मिला है. जिसके चलते पुरे परिसर को सील कर दिया गया है. मातोश्री में काम करने वाले सभी कर्मचारियों तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाडीगार्डों का स्वास्थ्य जांच करवाने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि सोमवार तक महाराष्ट्र में कोरोना के 120 नए मामले आने के साथ ही राज्य में 868 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं सोमवार को राज्य में 7 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 52 हो गया है.
रीजनल वेस्ट
(मुंबई) मुख्यमंत्री के आवास तक पहुंचा कोरोना, अब अंगरक्षक की होगी स्वास्थ्य जांच