YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

डॉमिनार 400 का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च  -मोटरसाइकल 1749 रुपये बढ़ी कीमत

डॉमिनार 400 का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च  -मोटरसाइकल 1749 रुपये बढ़ी कीमत

देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकल डॉमिनार 400 का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल पेश की है।खास बात यह है कि बीएस6 में अपग्रेड होने के बाद भी इसके इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस मोटरसाइकल बीएस 6 बजाज डोमीनार 400 की कीमत 1,91,751 रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 1,749 रुपये ज्यादा है। बीएस6 बजाज डॉमिनार 400 में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ 373,3 सीसी सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 39.4बीएचपी का पावर और 35 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डॉमिनार 400 के फ्रंट में 43एमएम यूएसडी टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रोक्स सस्पेंशन यूनिट के साथ मल्टी-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बजाज की यह प्रीमियम बाइक दो कलर ऑप्शन- वाइन ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन में उपलब्ध है। बजाज ने हाल में डोमीनार  250 लॉन्च की है। इस छोटी डॉमिनार की कीमत 1.60 लाख रुपये है। इसमें 248.8सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 27बीएचपी का पावर और 23.5एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। डॉमिनार 250 बाइक डॉमिनार400 की तरह ही दिखती है।ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में 320एमएम और रियर में 230 एमएम डिस्क ब्रेक हैं। डॉमिनार 400 ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। अपडेटेड डॉमिनार 400 के डायमेंशन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी लंबाई 2156एमएम, चौड़ाई 836एमएम, ऊंचाई 1112एमएम और वीलबेस 1453एमएम है।  
 

Related Posts