YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

कोरोना संकट के बीच एप्पल चिकित्साकर्मियों के लिए बना रही है मुखौटे

कोरोना संकट के बीच एप्पल चिकित्साकर्मियों के लिए बना रही है मुखौटे

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने कहा है कि वह कोरोना की इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्साकर्मियों के लिये फेस शील्ड (मुखौटों) का उत्पादन कर रही है। एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने एक वीडियो में कहा है कि कंपनी पहले ही दुनिया भर से 2 करोड़ सर्जिकल मास्क खरीदी की है। दुनिया के विभिन्न देशों में इसकी कमी देखकर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा है कि कंपनी ने स्वयं सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण फेस शील्ड’ का डिजाइन कर अमेरिका तथा चीन स्थित अपने करखानों में इसका उत्पादन शुरू किया है। कूक ने कहा, हमारी इस सप्ताह के अंत तक 10 लाख ‘फेस शील्ड’ भेजने की योजना है। उन्होंने कहा कि शुरू में वितरण अमेरिका में किया जाएगा लेकिन जल्दी ही इसका दूसरे देशों में वितरण की उम्मीद है। इसके बाद एप्पल उन कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्होंने कोरोना वायरस माहमारी को देखकर सरक्षात्मक उत्पाद बनाने को लेकर अपने कारखानों में कुछ बदलाव कर इनका उत्पादन शुरू किया है।
 

Related Posts