YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 महिला कुश्ती टीम को फोन पर ही अभ्यास के टिप्स दे रहे कोच कुलदीप 

 महिला कुश्ती टीम को फोन पर ही अभ्यास के टिप्स दे रहे कोच कुलदीप 

 कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के बीच ही भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच कुलदीप मलिक खिलाड़ियों को फोन पर ही अभ्यास के टिप्स दे रहे हैं। कुलदीप ने कहा कि कुश्ती ऐसा खेल नहीं है जहां पहलवान घरों के अंदर अकेले ही अभ्यास कर सकें क्योंकि इसमें अभ्यास के लिए एक जोड़ीदार का होना जरुरी है। इसको देखते हुए वह पहलवानों को बताते हैं कि किस प्रकार जोड़ीदार के बिना ही अपना अभ्यास जारी रखा जा सकता है। ऐसे कठिन दौर में कुलदीप खिलाड़ियों को फोन पर या फिर विडियो कॉल के जरिए टिप्स देते हैं। यह टिप्स उनकी फिटनेस और स्टेमिना से जुड़े हुए होते है।
कुलदीप ने कहा, 'अभी की हालत में नियमित तौर पर अभ्यास करना संभव नहीं है। इसलिए मैं खिलाड़ियों से विडियो कॉल तो कम, ज्यादातर फोन करके उन्हें बताता हूं कि आज किस तरह से अभ्यास करना है। अभी मेरा जोर विशेष रूप से इस बात पर है कि घर बैठने के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस और स्टेमिना में किसी प्रकार की कमी न आये। इसके लिए मैं उन्हें रोजाना योग के साथ ही रस्सी कूदने आदि के लिए कहता हूं।' वहीं लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी कुछ दिन तक सामाजिक दूरी बनाने की सलाह पर कुलदीप ने कहा कि कुश्ती में अगर हम एक बार अभ्यास शुरु कर देते हैं तो यह संभव नहीं हैं, केवल इतना किया जा सकता है कि पहलवानों को किसी बाहरी व्यक्ति से न मिलने दिया जाए और अभ्यास के बाद वे सीघे घर जाएं। 
 

Related Posts