YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अब रोबोट जज बनकर सुनाएंगे फैसले

अब रोबोट जज बनकर सुनाएंगे फैसले

उत्तर यूरोप के देश एस्टोनिया ने दुनिया का पहला रोबोट जज तैयार किया है। यह रोबोट छोटे मामलों की सुनवाई कर फैसले सुनाएगा। अभी 5 लाख रुपए तक के मामलों की सुनवाई रोबोट जज करेंगे। दस्तवेज़ों के परीक्षण, गवाही के बाद कानून के अनुसार फैसला सुनाया जायगा।
एस्टोनिया की जनसंख्या 14 लाख है। ऑन लाईन वोटिंग करने वाला यह दुनिया का पहला देश है। नये व्यापार को शुरू करने के फार्म भरने पर 18 मिनट के अंदर ऑन लाइन स्वकृति मिलती है। 5 मिनट में टेक्स रिटर्न भरा जाता है। ऑनलाइन पढ़ाई होती है यह दुनिया का पहला ऐसा देश है। जहां पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार माध्यमों का इंटरनेट के माध्यम से सबसे बेहतर काम हो रहा है । एस्टोनिया में आम लोगों का जीवन अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। यहां के हर काम में पारदर्शिता है। एस्टोनिया को यूरोप की सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है। यहां पर पार्किंग फीस भी इंटरनेट के माध्यम से चुकाई जाती है।

Related Posts