उत्तर यूरोप के देश एस्टोनिया ने दुनिया का पहला रोबोट जज तैयार किया है। यह रोबोट छोटे मामलों की सुनवाई कर फैसले सुनाएगा। अभी 5 लाख रुपए तक के मामलों की सुनवाई रोबोट जज करेंगे। दस्तवेज़ों के परीक्षण, गवाही के बाद कानून के अनुसार फैसला सुनाया जायगा।
एस्टोनिया की जनसंख्या 14 लाख है। ऑन लाईन वोटिंग करने वाला यह दुनिया का पहला देश है। नये व्यापार को शुरू करने के फार्म भरने पर 18 मिनट के अंदर ऑन लाइन स्वकृति मिलती है। 5 मिनट में टेक्स रिटर्न भरा जाता है। ऑनलाइन पढ़ाई होती है यह दुनिया का पहला ऐसा देश है। जहां पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार माध्यमों का इंटरनेट के माध्यम से सबसे बेहतर काम हो रहा है । एस्टोनिया में आम लोगों का जीवन अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। यहां के हर काम में पारदर्शिता है। एस्टोनिया को यूरोप की सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है। यहां पर पार्किंग फीस भी इंटरनेट के माध्यम से चुकाई जाती है।
नेशन
अब रोबोट जज बनकर सुनाएंगे फैसले