YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

फारूख अब्दुल्ला पर मानहानि का केस करेगी वाईएसआर कांग्रेस

फारूख अब्दुल्ला पर मानहानि का केस करेगी वाईएसआर कांग्रेस

वाईएसआर कांग्रेस ने कहा कि वह नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेगी। फारूख ने वाईएस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ यह आरोप लगाया है कि उन्होंने कांग्रेस को पेशकश की थी कि यदि वह उन्हें तत्कालीन एकीकृत आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बना देती है तो वह 1500 करोड़ रुपये देंगे। अब्दुल्ला ने यह आरोप तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के समर्थन में कडप्पा में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए लगाया। नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने अरोप लगाया था कि जगनमोहन रेड्डी ने यह पेशकश अपने पिता (पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी) की मृत्यु के तुरंत  बाद की थी।
अब्दुल्ला ने दावा किया था, ‘जगन एक बार मेरे घर पर आए जब आंध्र प्रदेश एकीकृत था। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने मुझसे कहा कि वह 1500 करोड़ रुपये देने का तैयार हैं, यदि कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री बना दे।’इस पर प्रतिक्रिया जा‎हिर करते हुए वाईएसआर कांग्रेस महासचिव एस रामकृष्ण रेड्डी ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला ने यह आरोप मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के निर्देश पर लगाया। उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश के साथ अब्दुल्ला का क्या संबंध है? वह हमारे पड़ोसी राज्य के भी नहीं हैं। वह आंध्र प्रदेश के मुद्दों के बारे में क्या जानते हैं। अब्दुल्ला को नायडू मुस्लिम वोट जुटाने की को‎शिश के तहत कडप्पा लाये। उन्होंने कहा, ‘हमारे नेता जगन के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाने के लिए हम उन्हें एक मानहानि नोटिस भेज रहे हैं।’

Related Posts